डिजिटल दुनिया में आगाज को लेकर खुश हूं : गुलफाम खान

मुंबई, 17 जुलाई (आईएएनएस)| 'नामकरण' और 'लाडो-वीरपुर की मर्दानी' जैसी धारावाहिकों का हिस्सा रहीं अभिनेत्री गुलफाम खान का कहना है कि वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने आगाज को लेकर उत्साहित हैं। गुलफाम ने कहा, एएलटी बालाजी के साथ अपने डिजिटल आगाज को लेकर मैं सच में बेहद खुश हूं। सेट पर मुझे नए दोस्त मिल गए हैं।
वह वेब शो 'हम-आई एम बिकॉज ऑफ अस' में नजर आएंगी, जिसमें कुशाल टंडन और रिधिमा पंडित भी हैं।
Previous article
पति चाहते हैं हमेशा जवान दिखूं: जेसिका सिम्पसन