ट्रंप ने लंदन में हमला करने वाले को ‘पागल पशु’ करार दिया

वाशिंगटन, 14 अगस्त (भाषा) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लंदन में पैदलयात्रियों और साइकिल सवारों में कार से टक्कर मारने वाले व्यक्ति को ‘पागल जानवर’ करार देते हुए कहा कि इस तरह के आतंकी हमलों को अंजाम देने वालों से ‘सख्ती और मजबूती’ से निपटा जाना चाहिए।
ट्रंप ने ट्वीट किया, “लंदन में एक और आतंकी हमला...ये पागल पशु हैं और इनसे सख्ती और मजबूती से निपटा जाना चाहिए।”
ब्रिटेन में संसद के बाहर आज एक आतंकी हमले में एक तेज रफ्तार कार ने व्यस्त समय के दौरान सुरक्षा अवरोधकों को टक्कर मार दी जिसमें दो लोग घायल हो गए।
सशस्त्र अधिकारियों ने इस आतंकी कृत्य को लेकर 28-29 साल के कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। उसे दक्षिणी लंदन के एक थाने में ले जाया गया, जहां वह अब भी पुलिस हिरासत में है।
भाषा