आनंद ने 2020 ओलंपिक में शतरंज को शामिल करने की वकालत की

नयी दिल्ली, 20 सितंबर (भाषा) शतरंज के महान धुरंधर विश्वनाथन आनंद ने गुरूवार को कहा कि अगर 2020 खेलों में इस खेल को शामिल किया जाता है तो यह ‘शानदार’ होगा।
शतरंज ने 2020 तोक्यो ओलंपिक में शामिल करने के लिये आवेदन किया है और अंतिम फैसला अगले साल गर्मियों में आने की उम्मीद है।
पांच बार के विश्व चैम्पियन आनंद ने भारतीय टीम के 23 सितंबर से छह अक्तूबर तक जार्जिया के बाटुमी में शतरंज ओलंपियाड के लिये रवाना होने की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘अगर ऐसा होता है तो यह खेल के लिये अच्छा होगा। ’’
देश के अन्य शीर्ष खिलाड़ियों जैसे तानिया सचदेव और विदित गुजराती को भी यही लगता है।
गुजराती को लगता है कि वह इस साल अर्जुन पुरस्कार नहीं जीत सके जबकि अखिल भारतीय शतरंज महासंघ ने उनकी सिफारिश की थी।
भाषा