सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचाना प्राथमिकता : रघुवर

राँची, 03 नवम्बर (वार्ता) झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि उनकी सरकार की प्राथमिकता विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है।
श्री दास ने यहां झारखंड मंत्रालय स्थित सभाकक्ष में आयोजित सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश की सवा तीन करोड़ जनता को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक करना विभाग का दायित्व है। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद से ही विकास की राह में खड़े अंतिम व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश को तोड़ने वाली शक्तियां अभी भी लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही हैं। ऐसे में लोगों को सरकार की योजनाओं के प्रति गुमराह होने से बचाना विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी भी है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए आम जनता तक योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक पहुंचाने पर बल देते हुए कहा कि जनसंपर्क नकारात्मक शक्तियों को परास्त करने का एक उचित और प्रभावकारी माध्यम है।
Previous article
4 नवंबर : हैरी पॉटर श्रृंखला की पहली फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर
Next article
सतत विकास के लिए स्त्री-पुरुष समानता जरूरी: सुमित्रा