दिल्ली हाईकोर्ट ने ED के एक केस में कथित हवाला डीलर मोहम्मद असलम वानी को दी ज़मानत

दिल्ली हाईकोर्ट ने ED के एक केस में कथित हवाला डीलर मोहम्मद असलम वानी को ज़मानत दे दी है. कोर्ट ने मोहम्मद असलम वानी को तीन लाख रुपये का निजी मुचलका, तथा इसी राशि के दो ज़मानती पेश करने के लिए कहा है. कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह से जुड़े एक मनी लॉन्डरिंग केस के सिलसिले में मोहम्मद असलम वानी के खिलाफ जांच तल रही है.
Previous article
हमें इस सरकार से किसी अच्छे काम की उम्मीद नहीं है, अर्थव्यवस्था की स्थिति खतरनाक है: पी चिदंबरम
Next article
शुभ संध्या- 18-01-2019